Sitapur

Apr 24 2024, 17:18

नाबालिक बालिका फरार, पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक बालिका फरार, पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री को थाना हरगांव के एक गांव निवासी एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है उसकी पुत्री को भगाने में उसके गांव के ही दो लोगों का हाथ है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित पिता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर लापता बालिका का पता लगाया लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Sitapur

Apr 24 2024, 14:50

8 लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत दर्ज किया अपराध

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध चलाए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि गैंग लीडर आसिब ख़ां निवासी ग्राम चक जोशी, अपने गैंग सदस्य शीबू, इजरा उर्फ इजरायल, इरफान ख़ां,निवासी चक जोशी, मोइस उर्फ नेउरे ग्राम चक जोशी, मुनीस उर्फ मूसे निवासी ग्राम चक जोशी, जसीम खान उर्फ कलरे निवासी ग्राम चक जोशी , नईमुल्ला

उर्फ मुल्ला निवासी ग्राम चक जोशी, मजरा नबीनगर नबीनगर एक शातिर अभ्यस्त अपराधी हैं।

उक्त गैंग लीडर व उनके सदस्यों का समाज में भय व आतंक है, इसलिए क्षेत्र में शांत स्थापित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के अपराध तहत की कार्यवाही की गई।

Sitapur

Apr 24 2024, 14:49

गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं राहगीर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र से निकलने वाली खीरी ब्रांच बड़ी नहर पर लहरपुर सीतापुर मार्ग से बनई रामा पुल से मदारपुर जाने वाले नहर पटरी पेंट मार्ग पर जगह-जगह कट हो जाने से आवागमन में लोगों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी और इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं राहगीर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनई रामा पुल से ग्राम मदारपुर नहर पटरी पेंट मार्ग पर जगह-जगह सड़क के कट जाने के कारण इन गड्ढों में गिरकर बाइक सवार, साइकिल सवार व स्कूली बच्चे गिरकर घायल हो रहे हैं, गड्ढों के किनारे कोई चेतावनी सूचक संकेतक भी नहीं लाया गया है।

इस संबंध में जब सहायक अभियंता नहर अंशुल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, नहर पटरी पर बनी हुई पेंट रोड पीडब्ल्यूडी विभाग की है और पीडब्ल्यूडी विभाग ही इन गड्ढों की मरम्मत कराएगा।

इस संबंध में अवरअभियंता पीडब्ल्यूडी श्याम किशोर ने बताया कि, सड़क के किनारे किसानों के द्वारा सिंचाई के लिए बनाए गए अवैध कूलाबो के कारण सड़क जगह जगह कट गई है जिन्हें शीघ्र ही मरम्मत कराकर दुरुस्त करा दिया जाएगा।

Sitapur

Apr 24 2024, 14:48

सड़क के किनारे लगे घरों में अचानक आग लग जाने से गांव में मचा हड़कंप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहिद्दीनपुर में अज्ञात कारणों के चलते गांव में सड़क के किनारे लगे घरों में अचानक आग लग जाने से गांव में मचा हड़कंप।

ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया भारी प्रयास परंतु आग बुझाने में असफल रहे, तेज हवाओं के चलते आग ने सड़क के किनारे लगे आधा दर्जन से अधिक घूरों को अपने चपेट में ले लिया घूरों की लपटों से गांव में आग लगने का अंदेशा बढ़ गया और भीषण आग को देखकर गांव के आकाश पटेल ने सूचना अग्निशमन विभाग को दी।

मौके पर पहुंचे अग्नि शमन दल के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से कारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन विभाग के हंस कुमार ने बताया कि तेज हवाओं के कारण गांव में आग लगने का अंदेशा बढ़ गया था ग्रामीण और विभाग ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को उन्होंने आग से बचाव के लिए जागरूक किया और कहा कि खाना बनाते समय सावधानी बरतें व चूल्हे की राख को बूझाकर ही घूरों पर डालें।

Sitapur

Apr 23 2024, 19:28

नगर के मुख्य मार्गों पर पालिका प्रशासन ने की फागिंग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में मच्छरों के आतंक के चलते वायरल फीवर के बढ़ रहे प्रकोप पर, प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर के मुख्य मार्गों पर पालिका प्रशासन ने की फागिंग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न बाजारों में फागिंग की गई। पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, भीषण गर्मी के कारण, नगर क्षेत्र में मच्छरों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है व रोस्टर बनाकर नगर के विभिन्न मोहल्लों में फागिंग कराई जारही है।

Sitapur

Apr 23 2024, 18:53

बूथ स्तरीय पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड की ग्राम पंचायत रायपुर गंज के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तरीय पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई और कहा कि मतदान हमारा अधिकार है हमें शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए तथा अन्य लोगों को जागरुक भी करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एडीओ एजी राजकुमार वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी शारदा प्रसाद राना, ग्राम प्रधान प्रेम कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य रामचंद्र भार्गव, प्रमोद कुमार अफाक खान, धनीराम, दौलत सिंह, अभिनव त्रिवेदी, ग्रामीणों सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 23 2024, 17:34

भव्य कलश यात्रा क्षेत्र के प्रसिद्ध मदिर सूर्यकुंड तक निकाली गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में नवनिर्मित मंदिर में श्री बालाजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना को लेकर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के तहत मंगलवार को मंदिर प्रांगण से एक भव्य कलश यात्रा क्षेत्र के प्रसिद्ध मदिर सूर्यकुंड तक निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना और और धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत क्षेत्रके प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर तक निकाली गई।

कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते भजनों पर नाचते गाते एवं जय श्री राम के जयकारों से आसमान को गूंजायमान कर रहे थे,कलश यात्रा के सूर्य कुंड मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में स्थित पवित्र सरोवर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरकर यात्रा वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त हो गई।

Sitapur

Apr 23 2024, 16:05

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में चुनावी पाठशाला का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में चुनावी पाठशाला का किया गया आयोजन जिसमें अभिभावकों और ग्रामवासियों ने प्रतिभाग करते हुए वोट की ताकत और महत्व पर चर्चा की । इस मौके पर गांव के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया और चुनाव से सम्बन्धित उसके अनुभवों एवं पुरानी यादों को साझा किया गया।

के आर पी अनवर अली ने चुनावी पाठशाला में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, हर चुनाव में मतदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है हमें सभी चुनावों में पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपने अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि आप के वोट से ही ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद, चुने जाते हैं और राज्य और केंद्र की सरकारें बनती हैं, आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोग अपने अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, इस अवसर पर 85 वर्षीय जगत पाल तथा 82 वर्षीय लल्ली देवी आदि ने चुनाव से सम्बन्धित अपनी पुरानी यादों को साझा किया। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, उमेश चन्द्र वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित शिक्षकों,अभिभावकों और ग्रामवासियों ने मतदान करने और दूसरों को इस राष्ट्रीय कार्य के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

Sitapur

Apr 22 2024, 17:29

रसोई गैस के उपकरणों के रख-रखाव की दी जानकारी, एलपीजी सुरक्षा दिवस का हुआ आयोजन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में जिले के सभी एलपीजी इंडेन वितरकों के सहयोग से फायर वीक जागरूकता पहल के तहत एक सुरक्षा क्लिनिक का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम सिधौली इंडेन गैस के गोदाम पर किया गया। इसमें जिले के सभी इंडेन गैस के वितरकों के बीच सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्लिनिक में रसोई के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रथाओं को शामिल किया गया।

इस मौके पर लखनऊ डिवीजन के डिवीजनल एलपीजी सेल्स हेड विशाल भारत ने एलपीजी सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और एलपीजी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। इस मौके पर उन्होंने नि:शुल्क बेसिक सुरक्षा जांच के तहत रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी संबंधी उपकरणों की जांच एवमं, उनके रख-रखाव, उपयोग पर जागरूक करने एवं जागरूक रहने की अपील भी की।

उन्होंने यह भी बताया कि एलपीजी सुरक्षा जांच को गंभीरता से लेते हुए गोदाम से घर तक गैस सिलेंडर सुरक्षित पहुंचे। इसके अतिरिक्त, सत्र के दौरान ब्लास्ट प्रूफ कंपोजिट सिलेंडर के लाभों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में

विक्रय अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सीतापुर के प्रबंधक एलपीजी आदित्य प्रकाश, मोनिस अली खान, आलोक गुप्ता, सोनू सुरेश मनोज मेहरोत्रा, सोमेश, पुष्पा भार्गव, दीपक शुक्ला आदि इंडेन गैस एजेंसी के सभी वितरक उपस्थित रहे।

Sitapur

Apr 21 2024, 15:54

नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर भरने से आवागमन में उठानी पड़ रही

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर मे सफाई कर्मी के ना आने से नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर भरने से आवागमन में उठानी पड़ रही है भारी परेशानी।

ज्ञातव्य है कि, किशनपुर गांव के अंदर मुख्य मार्ग पर नालियों की सफाई न होने से कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिसके चलते ग्रामीण एवं गांव में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नालियों का गंदा पानी सड़क पर भरे रहने से गांव में मच्छरों का प्रकोप है, जिसके चलते मच्छरों के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है, इस संबंध में ग्राम प्रधान अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि सफाई कर्मी के ना आने के कारण भारी परेशानी का उठानी पड़ रही है, सफाई न होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, शीघ्र ही अन्य सफाई कर्मचारी को बुलाकर नालियों की सफाई करवा दी जाएगी।

इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि, सफाई कर्मी तहसील में अटैच है, जिसके चलते गांव में सफाई नहीं हो पा रही है शीघ्र ही बाहर से अन्य सफाई कर्मियों को बुलाकर नालियों एवं गांव की सफाई करवा दी जाएगी।